Mode Gelap

Rajasthan Ke Durg Test : राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 4

Rajasthan Ke Durg Test Series : राजस्थान के दुर्ग पर आधारित यह टेस्ट विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए, उनके स्तर और पैटर्न को ध्यान में रखा गया है, जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके। इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेटेड कंटेंट मिलता रहे।

Latestjobvacancy.in

अब पाएं टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज और फुल टेस्ट सीरीज सभी प्रमुख एग्जाम्स के लिए एक ही जगह latestjobvacancy.in पर। यहां आपको विषय अनुसार प्रश्नों का अभ्यास, फुल लेंथ टेस्ट्स रियल एग्जाम पैटर्न पर और Detailed रिजल्ट के साथ परफॉर्मेंस रिपोर्ट मिलती है। ताज़ा अपडेट्स और स्टडी मटेरियल्स के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जुड़ें। स्मार्ट तैयारी कीजिए, सिलेक्शन पक्की कीजिए धन्यवाद.

अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें



राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 4

राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 4

राजस्थान के
दुर्ग

1. लाल पत्थरों से निर्मित मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर अवस्थित है?

(A) नाग पहाड़ी
(B) नाकोड़ा पर्वत
(C) चिड़ियाटूक पहाड़ी
(D) सुण्डा पर्वत

2. निम्नलिखित में से किस जिले में भीमलाट विजय स्तंभ स्थित है?

(A) भीलवाड़ा
(B) भरतपुर
(C) बूँदी
(D) बीकानेर

3. राणा कुम्भा की हत्या हुई?

(A) कुम्भलगढ़
(B) नागदा
(C) चित्तौड़गढ़
(D) अलचगढ़

4. विशालकाय तारागढ़ किले की जमीन स्थल से ऊँचाई कितनी है?

(A) लगभग 1300 फीट
(B) लगभग 1400 फीट
(C) लगभग 1500 फीट
(D) लगभग 1200 फीट

5. इतिहास प्रसिद्ध सिवाणा दुर्ग किस जिले में स्थित है?

(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) डूंगरपुर
(D) जयपुर

6. चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित कीर्ति स्तम्भ को माना जाता है?

(A) स्तम्भों का स्मारक
(B) आदिनाथ का स्मारक
(C) हिन्दुओं का स्मारक
(D) प्रशस्तियों का स्मारक

7. प्रसिद्ध लोहागढ़ किस जिले में है?

(A) नागौर
(B) दौसा
(C) भरतपुर
(D) जयपुर

8. किलों के निम्न जोड़ों में से किसे तारागढ़ किलों के नाम से जाना जाता है?

(A) बूँदी व अजयमेरू दुर्ग
(B) अजमेरू दुर्ग व भटनेर
(C) बूंदी व रणथम्भौर
(D) चित्तौड़गढ़ व कुम्भलगढ़

9. किस किले के उत्तरी द्वार का अष्टधातु दरवाजा 1765 में लाल किले से उतार कर लाया गया?

(A) रणथम्भौर
(B) लोहागढ़
(C) भटनेर
(D) तारागढ़

10. कोशवर्द्धन किले का प्रचलित नाम है?

(A) भटनेर का किला
(B) विजय मन्दिर कला
(C) शाहबाद का किला
(D) शेरगढ़ का किला

11. किस मुगल सम्राट ने कोटा महाराव भीमसिंह को पुरस्कार स्वरूप शेरगढ़ का किला प्रदान किया था?

(A) औरंगजेब
(B) फर्रुखसियर
(C) शाहआलम
(D) शाहजहाँ

12. गागरोण का किला किन दो नदियों के मध्य स्थित है?

(A) चम्बल और बैड़च
(B) बनास और लूनी
(C) सूकड़ी और खारी
(D) कालीसिन्ध और आहू

13. कुंभलगढ़ की दीवार की लंबाई है?

(A) 20 किमी.
(B) 27 किमी.
(C) 36 किमी.
(D) 40 किमी.

14. चित्तौड़गढ़ किस पठार पर स्थित है?

(A) मेसा
(B) भोराट
(C) गोरम
(D) बीजासण

15. अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा के किले को जीतकर उनका नाम क्या रखा?

(A) सुल्तानपुर
(B) खैराबाद
(C) फिरोजाबाद
(D) खिज्राबाद

16. किले और उनके स्थान का निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) गागरोण किला - झालावाड़
(B) मेहरानगढ़ - जोधपुर
(C) भानगढ़ - अलवर
(D) भटनेर किला - बीकानेर

17. किस दुर्ग का निर्माण परमार राजाओं, धारावर्ष और मुंज ने करवाया था?

(A) रणथम्भौर दुर्ग
(B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(C) जालौर दुर्ग
(D) बूंदी दुर्ग

18. निम्नलिखित में से कौन-सा चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नहीं है?

(A) विजयस्तंभ
(B) कीर्ति स्तम्भ
(C) कुंभामहल
(D) मोती महल

19. मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुण्डा माता मन्दिर की स्थापना किसने की थी?

(A) राव कल्याणमल
(B) राव जोधा
(C) महाराज अजीत सिंह
(D) दुर्गादास

20. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के प्रथम द्वार 'पाडन पोल' के पास बने चबूतरे पर निम्न में से किसका स्मारक बना हुआ है?

(A) जयमल राठौड़
(B) पत्ता सिसोदिया
(C) कल्ला राठौड़
(D) रावत बाघ सिंह

21. निम्नलिखित में से कौन सा किला खींवसार के नाम से प्रसिद्ध है?

(A) कोशवर्द्धन
(B) बसन्तगढ़
(C) भैंसरोड़गढ़
(D) त्रिभुवनगढ़

22. गागरोन किला स्थित है?

(A) बूँदी
(B) झालावाड़
(C) कोटा
(D) बाराँ

23. अचलगढ़ किले का निर्माण किसने किया?

(A) महाराणा कुंभा
(B) मानसिंह
(C) रायसिंह
(D) महाराणा प्रताप

24. निम्न में से कौनसा किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल नहीं है?

(A) गागरोण
(B) जैसलमेर
(C) कुंभलगढ़
(D) अचलगढ़

25. राजपूत वास्तुकला का निम्नलिखित में से कौन-सा स्मारक कछवाह (कुशवाहा) शासकों की प्राचीन राजधानी था?

(A) आमेर दुर्ग
(B) जिंजी दुर्ग
(C) सिकंदरा दुर्ग
(D) भद्र दुर्ग

परिणाम

नाम:

टेस्ट का नाम: राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 4

टेस्ट दिनांक:

कुल प्रश्न: 25

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts