Mode Gelap

CTET Expected Exam Date 2025, Exam Pattern : सीटीईटी परीक्षा तारीख, परीक्षा पैटर्न और जरूरी जानकारी

CTET परीक्षा एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जो प्राथमिक (1 से 5) और प्राथमिक कक्षाओं (6 से 8) में पढ़ाने की पात्रता निर्धारित करने के लिए हर साल जुलाई और दिसंबर महीने में दो बार आयोजित की जाती है। इस वर्ष के लिए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-जुलाई) का 21वां संस्करण आयोजित करने जा रहा है। जो उम्मीदवार CTET जुलाई परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पत्र जमा करने होंगे जो अप्रैल 2025 में अधिसूचना के साथ जारी किए जाएंगे और उसके बाद, CTET परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी

सीटीईटी जुलाई परीक्षा तिथि 2025

परीक्षा तिथि

परिवर्तन

अवधि

6 जुलाई 2025 (अपेक्षित)

शिफ्ट 1

सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक

शिफ्ट 2

दोपहर 2 बजे से सायं 4:30 बजे तक


CTET 2025 Exam Pattern

पेपर I (कक्षा I से V) में पांच विषय शामिल हैं, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन, प्रत्येक खंड से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कुल 150 अंक निर्धारित करते हैं।

पेपर II (कक्षा VI से VIII) में चार विषय शामिल हैं, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा II, II और संबंधित विषय। उम्मीदवारों को गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में से एक विषय चुनना होगा। संबंधित अनुशासन विषय का वेटेज सबसे अधिक 60 अंकों का है जबकि अन्य तीन खंडों में प्रत्येक में 30 अंक हैं।

पेपर 1 के लिए CTET परीक्षा पैटर्न

जो अभ्यर्थी कक्षा I से V तक पढ़ाने का इरादा रखते हैं, उन्हें पेपर I देना होगा। पेपर-I के लिए CTET परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है

विषय

प्रश्नों की संख्या (एमसीक्यू)

निशान

बाल विकास एवं शिक्षणशास्त्र (अनिवार्य)

30

30

भाषा I (अनिवार्य)

30

30

भाषा II (अनिवार्य)

30

30

अंक शास्त्र

30

30

पर्यावरण अध्ययन

30

30

कुल

150

150

पेपर 2 के लिए CTET परीक्षा 

पेपर-2 उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII तक पढ़ाने का इरादा रखते हैं।  पेपर-2 के लिए CTET परीक्षा पैटर्न  इस प्रकार है:

विषय

प्रश्नों की संख्या (एमसीक्यू)

निशान

बाल विकास एवं शिक्षणशास्त्र (अनिवार्य)

30

30

भाषा I (अनिवार्य)

30

30

भाषा II (अनिवार्य)

30

30

गणित और विज्ञान

(गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए)

60

60

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान

(सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)

60

 

60

कुल

150

150


सीटीईटी परीक्षा क्यों जरूरी है?

सीटीईटी पास करना शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सर्टिफिकेट अब आजीवन मान्य है इसका मतलब यह है कि आपको एक बार यह परीक्षा पास करने के बाद दोबारा देने की जरूरत नहीं पड़ती यह सर्टिफिकेट केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और अन्य सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने के लिए जरूरी होता है यही नहीं, प्राइवेट स्कूलों में भी इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

तैयारी कैसे करें?

सीटीईटी की परीक्षा पास करने के लिए नियमित तैयारी जरूरी है सबसे पहले सिलेबस और पिछले वर्षों के पेपर जरूर देखें हर विषय को बराबर समय देते हुए एक अध्ययन योजना बनाएं चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी पर विशेष ध्यान दें क्योंकि यह दोनों पेपर में होता है NCERT की बेसिक किताबें, साथ ही मार्केट में उपलब्ध अच्छे पब्लिकेशन जैसे अरिहंत और पियरसन की किताबों का भी इस्तेमाल करें नियमित मॉक टेस्ट और ऑनलाइन वीडियो लेक्चर्स आपकी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं।

CTET Expected Exam Date 2025 Updates

सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले

Join Now

Join WhatsApp Group

Click Here


latestjobvacancy.in

हेलो दोस्तों latestjobvacancy.in वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियोंयोजनाओंऔर शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती हैअगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे Telegram व Whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करेंधन्यवाद.




अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें


Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts