राजस्थान पशु परिचर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर का 3 अप्रैल 2025 को जारी हो गया है राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 1 दिसंबर, 2 दिसंबर और 3 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी राजस्थान पशु परिचर का 6433 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था राजस्थान पशु परिचर के लिए 1763897 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि परीक्षा में 1052565 अभ्यर्थी ने भाग लिया था
राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट (Animal Attendant) भर्ती 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है इस में कुल 4,06,826 अभ्यर्थियों को प्रारंभिक मेरिट लिस्ट में शामिल किया था। बोर्ड ने पदों कुल 6433 पदों का 63 गुना 4,06,826 अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में शामिल किया था। लेकिन अब RSSB बोर्ड नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है की दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए केवल 1.25 गुना अभ्यर्थियों को ही स्क्रूटिनी फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी। बोर्ड ने रिक्त पदों का 1.25 गुना 10687 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी। घोषित किए गए सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कट ऑफ मार्क्स दिए गए हैं।Rajasthan Pashu Parichar 2025 PDF List
Post Name |
Animal Attendant |
Number of Posts |
6433 |
Exam Date |
1,2 or 3 December 2024 |
Result Date |
03 April 2025 |
Merit List |
03 April 2025 |
Scrutiny Form |
12 April to 18 April 2025 |
Document Verification Date |
21 April to 15
May 2025 |
Official Website |
rssb.rajasthan.gov.in |
पशु परिचर का Document Verification कब होगा?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSSB) जयपुर द्वारा 1.25 गुना अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म भरने की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक शुरू की गई। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकते हैं। यह फॉर्म भरना सभी शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है।
अगले चरण में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की प्रक्रिया 21 अप्रैल से 15 मई 2025 तक रखी गई है। सत्यापन की प्रक्रिया पशुधन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड, जयपुर में रखी गई है। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित तारीख पर समय से पहुंचना जरूरी है।
पशु परिचर का Document Verification के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
1. अभ्यर्थी विस्तृत
आवेदन सह परिनिरीक्षा फॉर्म (Detailed Form Cum Scrutiny) मय समस्त दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति एवं
जमा फीस की प्रति अपने साथ लावें।
2. शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास, चरित्र, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, सेवारत होने पर
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र, समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज एवं प्रमाण-पत्र तथा
स्वयं का पहचान पत्र एवं 02 नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो आदि आवश्यक रूप से साथ
लावें।
3. अभ्यर्थी अपना ई-
प्रधार डाउनलोड कर जिसमे QR-Code
अंकित हो की प्रति आवश्यक रूप से साथ लावें।
4. विस्तृत आवेदन पत्र
के साथ प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति (संलग्न परिशिष्ट में
निर्धारित क्रमानुसार) संलग्न करें।
5. जिन अभ्यर्थियों
द्वारा ऑनलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फॉर्म (Detailed Form Cum Scrutiny) नहीं भरा गया है, वे अभ्यर्थी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाईट से उक्त फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट लेकर
उसमें समुचित प्रविष्टियां कर 100 रूपये के पोस्टल ऑर्डर (सचिव, राजस्थान कर्मचारी
चयन बोर्ड, जयपुर के नाम पर) के
साथ कारण सहित दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होवें।
6. दस्तावेज सत्यापन
में प्रयुक्त किये जाने वाले विभिन्न शपथ-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों का प्रारूप तथा
अभ्यर्थियों हेतु दिशा-निर्देश संलग्न है।
पशु परिचर का D.V. के लिए आवश्यक document
1. शैक्षणिक योग्यता सत्यापन हेतु संपूर्ण अंकतालिकाएं / प्रमाण पत्रों की
प्रतियां।
2. जन्मतिथि के सत्यापन हेतु सैकण्डरी उत्तीर्ण की अंकतालिका की प्रति।
3. मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति। अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) का निवासी होने
की स्थिति में अनुसूचित क्षेत्र का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति।
4. जाति प्रमाण पत्र (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित
जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग के लिए अन्य पिछडा वर्ग का प्रमाण पत्र,
जिसमें अति पिछडा वर्ग में सम्मिलित जातियों का
नाम हो/ सहरिया आदिम जाति का सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र)। विज्ञापन में
उल्लेखानुसार कार्मिक (क-2) विभाग के परिपत्र दिनांक 20.01.2022 के अनुसार
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,
अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के
अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने हेतु जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि
तक जारी किया हुआ प्रस्तुत करना होगा। भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि के बाद का
प्रमाण-पत्र वाले अभ्यर्थी शपथ-पत्र प्रस्तुत करें।
5. दस्तावेज सत्यापन के समय हस्तलिपि (संलग्न प्रारूप अनुसार) की जांच हेतु
हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में अभ्यर्थी द्वारा स्वहस्तलिखित पैराग्राफ अपलोड करें
एवं उसकी मूल प्रति साथ लावें।
6. विस्तृत आवेदन में अपलोड की जाने वाली फोटो एवं आवेदन में अपलोड की गई फोटो
समान होनी चाहिए। हस्ताक्षर, आवेदन में किये गये हस्ताक्षर के समान होने चाहिए।
7. अन्य प्रमाण पत्र (इनमें से जो लागू हो)
A. विधवा महिला के मामले में महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति,
जिसमें पत्नी का नाम स्पष्टत. अंकित हो। उक्त
श्रेणी की अभ्यर्थिया साक्ष्य के रूप में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ विवाह
पंजीयन प्रमाण पत्र अथवा पति-पत्नि की कोई संयुक्त आई.डी/राशन कार्ड/आधार
कार्ड/वोटर आईडी अथवा अन्य प्रमाणिक दस्तावेज संलग्न करें जिसमें पति-पत्नि होने
का उल्लेख हो। इस श्रेणी की अभ्यर्थिया पुनर्विवाह किये जाने/नहीं किये जाने के
सबंध में फोटोयुक्त स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र संलग्न करें।
B. परित्यक्ता महिला के मामले में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी डिक्री की प्रति।
उक्त श्रेणी की अभ्यर्थिया तलाक की डिकी आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें और यदि
पति-पत्नि की कोई सयुक्त आईडी हो तो वो भी संलग्न करें। इस श्रेणी की अभ्यर्थिया
द्वारा पुनर्विवाह किये जाने/नहीं किये जाने के संबंध में फोटोयुक्त
स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र भी सलग्न करें ।
Pashu Prichar 2025 Document Verification
Pashu Prichar Document Verification Guide Line |
|
Pashu Prichar Document Verification Candidate list |
|
Pashu Prichar Result PDF |
|
Official Website |
|
Join WhatsApp Group |
latestjobvacancy.in
हेलो दोस्तों latestjobvacancy.in वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों, योजनाओं, और शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती है, अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे Telegram व Whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करें, धन्यवाद.
अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें
latestjobvacancy.in
हेलो दोस्तों latestjobvacancy.in वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों, योजनाओं, और शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती है, अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे Telegram व Whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करें, धन्यवाद.
Subscribe Our Newsletter