Mode Gelap

Rajasthan Ke Lok Devta Mock Test: राजस्थान के लोक देवता Mock Test


राजस्थान लोक देवता पर आधारित यह मॉक टेस्ट विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड RSMSSB द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस मॉक टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए उनके स्तर और पेटेंट को ध्यान में रखा गया है जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी मॉक टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेट कंटेंट मिलता रहे।

राजस्थान लोक देवता मॉक टेस्ट

राजस्थान लोक देवता मॉक टेस्ट

राजस्थान के
लोक देवता

1. राजस्थान में कौनसे लोक देवता का संबंध लाछा गूजरी की प्रार्थना से है?

(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) रामदेवजी
(D) तेजाजी

2. किस लोकदेवता को कपड़े और मिट्टी के घोड़े की प्रतिकृक्ति समर्पित की जाती है?

(A) तेजाजी
(B) देवनारायण जी
(C) गोगा जी
(D) रामदेव जी

3. लोक देवता गोगाजी की समाधि, गोगामेड़ी राजस्थान के जिले में स्थित है।

(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) भरतपुर
(D) हनुमानगढ़

4. तिलवाड़ा (बाड़मेर) राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक देवता से जुड़ा हुआ है?

(A) रामदेव जी
(B) मल्लिनाथ जी
(C) शीतला माता
(D) मावाजी

5. निम्नलिखित में कौनसा युग्म (लोक देवता-माता) सुमेलित नहीं है?

(A) तेजाजी - रामप्यारी
(B) गोगाजी - बाछल
(C) पाबूजी - कमलादे
(D) रामदेवजी - मैणादे

6. परबतसर का मेला किस लोक देवता की स्मृति में आयोजित किया जाता है?

(A) तेजाजी
(B) पाबूजी
(C) गोगाजी
(D) रामदेवजी

7. कौन सा युग्म गलत सुमेलित है?

(A) पाबूजी-कोलू
(B) तेजाजी-खरनाल
(C) मल्लिनाथजी-गागरोण
(D) गोगाजी-ददरेवा

8. 'बेंगटी' गांव किस लोक देवता से संबंधित है?

(A) हरभूजी
(B) मल्लिनाथ
(C) पाबूजी
(D) देव नारायण जी

9. तेजाजी से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल सुमेलित नहीं है?

(A) खरनाल - जन्म स्थल
(B) पनेर - ननिहाल
(C) सुरसुरा - समाधि स्थल
(D) मेले का स्थल - परबतसर

10. तेजाजी के जन्म स्थल का नाम है?

(A) ददरेवा
(B) खड़नाल
(C) आसींद
(D) कोलू

11. 'सन्त पाबूजी' के शिष्य मुख्यतः हैं-

(A) रेवारी
(B) जाट
(C) छीपा
(D) गुर्जर

12. तेजाजी के चबूतरे को 'थान' तथा पुजारी को...... कहा जाता है।

(A) शरणागत
(B) सोहड़
(C) घोड़ला
(D) देव जी

13. पाबूजी को अवतार माना जाता है?

(A) शत्रुघ्न का
(B) लक्ष्मण का
(C) भरत का
(D) राम का

14. पाबूजी का मुख्य तीर्थ स्थल हैः

(A) ठीकरिया गांव
(B) जोधपुरिया गांव
(C) कोलू गांव
(D) पांचोटा गांव

15. राजस्थान में सर्वाधिक महत्वपूर्ण लोकदेवता माने जाते हैं

(A) तेजाजी
(B) तुलसीदास
(C) कबीर
(D) सूरदास

16. 'जाहरपीर' के नाम से कौन से लोक देवता को जाना जाता है?

(A) हड़बू जी
(B) रामदेवजी
(C) देवनारायण जी
(D) गोगा जी

17. किस लोक देवता की पत्नी मृत्यु के बाद सती हो गई?

(A) मल्लिनाथ
(B) हरबूजी
(C) तेजाजी
(D) देवजी

18. राजस्थान के कौन से लोक देवता को 'धोलियावीर' के नाम से भी जाना जाता है?

(A) पाबूजी
(B) कबीर
(C) गोगाजी
(D) तेजाजी

19. राजा अजमल किस लोक देवता के पिता थे?

(A) रामदेवजी
(B) देवनारायणजी
(C) पाबूजी
(D) तेजाजी

20. निम्नलिखित में से किस लोक देवता का मुख्य मंदिर 'कोलू' में है?

(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) पाबूजी
(D) मल्लिनाथजी

21. किस लोकदेवता को कपड़े और मिट्टी के घोड़े की प्रतिकृक्ति समर्पित की जाती है?

(A) तेजाजी
(B) देवनारायण जी
(C) गोगा जी
(D) रामदेव जी

22. किस लोक देवता ने गायों की रक्षार्थ प्रत्यक्ष युद्ध नहीं किया?

(A) रामदेव जी
(B) तेजाजी
(C) गोगा जी
(D) पाबू जी

23. किस लोकनायक के मेले को 'साम्प्रदायिक सद्भावना' का प्रतीक माना जाता है?

(A) पाबूजी
(B) गोगाजी
(C) तेजाजी
(D) रामदेवजी

24. कामडिया पंथ के संस्थापक कौन थे?

(A) संत पीपा
(B) संत धन्ना
(C) संत लालदास
(D) संत रामदेव

25. लोकदेवता गोगाजी की जन्म स्थली हैः

(A) गोगामेड़ी
(B) ददरेवा
(C) रामदेवरा
(D) खरनाल

मार्कशीट

नाम:

परीक्षा का नाम: राजस्थान लोक देवता मॉक टेस्ट

परीक्षा तिथि:

कुल प्रश्न: 25

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:


latestjobvacancy.in

हेलो दोस्तों latestjobvacancy.in वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियोंयोजनाओंऔर शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती हैअगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे Telegram व Whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करेंधन्यवाद.


अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts