Mode Gelap

Rajasthan Ki Lok Deviya Mock Test: राजस्थान की लोक देवियां Test

राजस्थान लोक देवियो पर आधारित यह मॉक टेस्ट विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड RSMSSB द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस मॉक टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए उनके स्तर और पेटेंट को ध्यान में रखा गया है जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी मॉक टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेट कंटेंट मिलता रहे।



राजस्थान की लोक देवियां मॉक टेस्ट

राजस्थान की लोक देवियां मॉक टेस्ट

राजस्थान की
लोक देवियां

1. निम्नलिखित में से कौनसा समुदाय अपने मंदिरों के लिए 'बडेर' पद का प्रयोग करता है?

(A) अहीर
(B) बंजारा
(C) सीरवी
(D) देवासी

2. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा (लोकदेवी-प्रमुख मंदिर) असंगत युग्म है?

(A) ब्राह्मणी माता - सोरसन (बारां)
(B) नारायणी माता - राजगढ़ (अलवर)
(C) आवरी माता - अससावरा (चित्तौड़गढ़)
(D) जिलाणी माता - जासोल (बाड़मेर)

3. निम्नलिखित में सुमेलित है-

(A) आई माता - बिलाड़ा
(B) नारायणी माता - सीकर
(C) कैवाय माता - जोधपुर
(D) चौथ माता - टोंक

4. सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें
लोक देवी
A. ज्वाला माता - i. बांसवाड़ा
B. अधर देवी - ii. जोबनेर
C. छींछ माता - iii. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान, अलवर
D. नारायणी माता - iv. आबू
कूट: A B C D

(A) iv ii i iii
(B) i iii ii iv
(C) ii iv i iii
(D) iii i iv ii

5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म असंगत है?

(A) कैला देवी - करौली
(B) करणी माता - देशनोक
(C) जीण माता - जमवा रामगढ़
(D) राणी सती - झुंझुनूं

6. निम्नलिखित सूची-1 (किला) का सूची-2 (नदियां/किलों के अंदर स्थित दरगाहों) के साथ मिलान करें और नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन करें-
P. अंबर किला जयपुर - i. दरगाह मिरान साहिब
Q. तारागढ़ अजमेर - ii. दरगाह मीरे सहिब
R. गागरोन झालावाड़ - iii. शिलादेवी मंदिर
S. मेहरानगढ़ जोधपुर - iv. चामुण्डा माता मंदिर

(A) P-iii, Q-i, R-ii, S-iv
(B) P-iii, Q-ii, R-i, S-iv
(C) P-iv, Q-i, R-ii, S-iii
(D) P-i, Q-ii, R-iv, S-iii

7. राठौड़ राजवंश की कुलदेवी का नाम बताइये?

(A) आशापाला
(B) शाकम्भरी
(C) नागणेची
(D) बीजासन

8. मेहरानगढ़ दुखन्तिका के जांच आयोग के अध्यक्ष हैं:

(A) एन. एन. माथुर
(B) जसराज चौपड़ा
(C) इन्द्र सेन इसरानी
(D) पी. के. तिवाड़ी

9. त्रिपुरा संदुरी देवी का मंदिर कहां स्थित है?

(A) बांसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) चित्तौड़

10. निम्न में से किस लोक देवी को "थार की वैष्णों देवी" कहा जाता है?

(A) जीण माता
(B) चामुण्डा माता
(C) ज्वाला माता
(D) तनोट माता

11. "बाण-माता" किस राजपरिवार की कुलदेवी थी?

(A) मेवाड़
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर

12. तनोट देवी का मंदिर किस जिले में स्थित है?

(A) सवाई माधोपुर
(B) डूंगरपुर
(C) जैसलमेर
(D) जालौर

13. अलवर क्षेत्र की लोकदेवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है?

(A) सुगाली माता
(B) सच्चिया माता
(C) लटियाला माता
(D) जिलाणी माता

14. लटियाल माता का मन्दिर राजस्थान में किस स्थान पर अवस्थित है?

(A) घाणेराव में
(B) फलोदी में
(C) जसोल में
(D) हडवेचा में

15. धौलागढ़ देवी का मंदिर किस जिले में स्थित है?

(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) बून्दी
(D) अलवर

16. दधीमती माता का मन्दिर स्थित है-

(A) कंसुआ (कोटा)
(B) ओसियां (जोधपुर)
(C) गोठ-मांगलोद (नागौर)
(D) पीपलूद (बाड़मेर)

17. गुप्तकालीन 'भ्रमर माता का मंदिर' कहाँ पर स्थित है?

(A) सोजत
(B) छोटी सादड़ी
(C) पेरवा
(D) ऐरणपुरा

18. शीतला माता का मुख्य मन्दिर कहां अवस्थित है?

(A) आमेर
(B) चाकसू
(C) सांगानेर
(D) विराट नगर

19. राजस्थान की कौनसी विख्यात लोकदेवी का संबंध चूहों से है?

(A) शीला माता
(B) करणी माता
(C) नागणेचीया माता
(D) शीतला माता

20. राजस्थान में तीर्थयात्रा पर जाते समय पूजा की जाती है?

(A) दुर्गा माता की
(B) देवरा की
(C) पथवारी देवी की
(D) सांझी की

21. केरायमाता मन्दिर का निर्माण करवाया था

(A) देवदत्त ने
(B) चच्च ने
(C) भीमदेव ने
(D) शलिवाहन ने

22. शिला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है?

(A) अचलगढ़
(B) कुंभलगढ़
(C) आमेर
(D) मेहरानगढ़

23. 'सुगन चिड़ी' को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है?

(A) स्वांगिया माता
(B) नागणेची माता
(C) आई माता
(D) शीतला माता

24. तुरताई-माता का मंदिर कहां स्थित है?

(A) तिलवाड़ा-बाड़मेर
(B) तलवाड़ा-बांसवाड़ा
(C) नाडोल-पाली
(D) आमेर-जयपुर

25. कुशालमाता का भव्य मंदिर जिसका निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया; स्थित है:

(A) उदयपुर में
(B) कुम्भलगढ़ में
(C) बदनोर में
(D) ओसियां में

मार्कशीट

नाम:

परीक्षा का नाम: राजस्थान की लोक देवियां मॉक टेस्ट

परीक्षा तिथि:

कुल प्रश्न: 25

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:


latestjobvacancy.in

हेलो दोस्तों latestjobvacancy.in वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियोंयोजनाओंऔर शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती हैअगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे Telegram व Whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करेंधन्यवाद.


अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts