Mode Gelap

Rajasthan Ke Durg Test : राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 3

Rajasthan Ke Durg Test Series : राजस्थान के दुर्ग पर आधारित यह टेस्ट विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए, उनके स्तर और पैटर्न को ध्यान में रखा गया है, जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके। इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेटेड कंटेंट मिलता रहे।

Latestjobvacancy.in

अब पाएं टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज और फुल टेस्ट सीरीज सभी प्रमुख एग्जाम्स के लिए एक ही जगह latestjobvacancy.in पर। यहां आपको विषय अनुसार प्रश्नों का अभ्यास, फुल लेंथ टेस्ट्स रियल एग्जाम पैटर्न पर और Detailed रिजल्ट के साथ परफॉर्मेंस रिपोर्ट मिलती है। ताज़ा अपडेट्स और स्टडी मटेरियल्स के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जुड़ें। स्मार्ट तैयारी कीजिए, सिलेक्शन पक्की कीजिए धन्यवाद.

अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें



राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 3

राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 3

राजस्थान के
दुर्ग

1. महमूद खिलजी प्रथम ने राजस्थान के किस किले में एक कोट का निर्माण करवाकर उसका नाम मुस्तफाबाद रखा?

(A) अचलगढ़
(B) लोहागढ़
(C) शेरगढ़
(D) गागरोण

2. बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था?

(A) राणा प्रताप
(B) राणा कुम्भा
(C) तेजसिंह
(D) बीसलदेव

3. सूफी संत हमीदुदीन की दरगाह किस दुर्ग में स्थित है?

(A) गागरोण
(B) जालोर
(C) सिवाना
(D) रणथम्भौर दुर्ग

4. 2002 बीकानेर के जूनागढ़ किले का निर्माण किसने करवाया?

(A) कामरान मिर्जा
(B) राजा रायसिंह
(C) राव बीका
(D) बाबर

5. 'सर टॉमस रो' ने अपना परिचय मुगल सम्राट जहाँगीर को किस स्थान पर दिया?

(A) मेहरानगढ़ (जोधपुर)
(B) बसन्तगढ़ दुर्ग (सिरोही)
(C) लोहागढ़ (भरतपुर)
(D) मैग्जीन दुर्ग (अजमेर)

6. सुवर्णगिरी किस किले को कहते है?

(A) जैसलमेर का किला
(B) जयगढ़ का किला
(C) चित्तौड़गढ़ का किला
(D) जालौर का किला

7. 'जैन-विजय स्तंभ' कहाँ पर स्थित है?

(A) चित्तौड़गढ़
(B) उदयपुर
(C) रणकपुर
(D) माउण्ट आबू

8. राजस्थान के किस किले में इस्लामी संत मलिक शाह का मकबरा स्थित है?

(A) रणथम्भौर के किले में
(B) जालौर के किले में
(C) चित्तौड़गढ़ के किले में
(D) तारागढ़ में

9. अकबर द्वारा निर्मित 'शुक्र तालाब' किस किले में स्थित है?

(A) गागरोण
(B) सिवाना
(C) नागौर
(D) शेरगढ़

10. हाल ही में यूनेस्को ने राजस्थान के 6 पहाड़ी किलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है।

(A) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, जैसलमेर, गागरोण
(B) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, जैसलमेर, बीकानेर
(C) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, जैसलमेर, जोधपुर
(D) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, गागरोण, जोधपुर

11. 'नानासाहब का झालरा' और 'इब्राहिम का झालरा जलाशय किस किले में अवस्थित है?

(A) तारागढ़ (अजमेर)
(B) गागरोण दुर्ग (झालावाड़)
(C) बाला किला (अलवर)
(D) भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़)

12. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रारम्भिक संस्थापक कौन था?

(A) मान मौर्य
(B) राणा लाखा
(C) कुंवर पृथ्वीराज
(D) सम्प्रति

13. कौनसा दुर्ग 'चिल्ह का टीला' कहलाया?

(A) नाहरगढ़
(B) कुम्भलगढ़
(C) जयगढ़
(D) मेहरानगढ़

14. जहाँगीर और सर टॉमस रो की सन् 1616 में प्रथम व्यापारिक मुलाकात राजस्थान के किस किले में हुई थी?

(A) अलवर
(B) मांडलगढ़
(C) अकबर का किला (अजमेर)
(D) जयगढ़ (आमेर)

15. जल दुर्ग कहाँ है?

(A) कालीसिंध और आहू नदियों के संगम पर
(B) पिछोला झील में
(C) गंभीरी नदी पर
(D) चंबल नदी पर

16. दुर्ग, जो 'मानसून महल' के नाम से भी जाना जाता है?

(A) अचलगढ़
(B) सज्जनगढ़
(C) गागरोण
(D) मांडलगढ़

17. निम्नलिखित में से कौनसा किला सूकड़ी नदी के दाहिने किनारे पर बना हुआ है?

(A) सिवाणा का किला
(B) जालौर का किला
(C) जैलसमेर का किला
(D) गागरोण का किला

18. राजस्थान के किस किले में त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित है?

(A) रणथम्भौर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) जालौर
(D) सिवाना

19. 'राजस्थान का प्रथम विजय स्तंभ' कहाँ पर स्थित है?

(A) विजय मंदिर, अलवर
(B) बयाना दुर्ग, भरतपुर
(C) चित्तौड़गढ़ दुर्ग, चित्तौड़गढ़
(D) जयगढ़, आमेर

20. 'कटारगढ़'...... दुर्ग का हिस्सा है?

(A) चित्तौड़गढ़
(B) गागरोण
(C) कुम्भलगढ़
(D) अचलगढ़

21. मयूरध्वजगढ़ किसे कहा जाता है?

(A) मेहरानगढ़
(B) सोनारगढ़
(C) गागरोण
(D) रणथम्भौर

22. गोरा बादल महल और नवलखा बुर्ज कहाँ स्थित है?

(A) चित्तौड़गढ़
(B) कुम्भलगढ़
(C) जालौर
(D) रणथम्भौर दुर्ग

23. अभी हाल ही में राजस्थान ने प्रदेश की पहाड़ियों पर स्थित जिन किलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए यूनेस्को में प्रस्ताव भेजने का निश्चय किया है, उनकी संख्या है?

(A) 12 किले
(B) 15 किले
(C) 7 किले
(D) 8 किले

24. किस दुर्ग को यूनेस्को ने विरासत दुर्ग घोषित नहीं किया है?

(A) जैसलमेर
(B) आमेर
(C) मांडलगढ़
(D) गागरोण

परिणाम

नाम:

टेस्ट का नाम: राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 3

परीक्षा दिनांक:

कुल प्रश्न: 24

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts