Mode Gelap

Rajasthan Ke Durg Test : राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 5

Rajasthan Ke Durg Test Series : राजस्थान के दुर्ग पर आधारित यह टेस्ट विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए, उनके स्तर और पैटर्न को ध्यान में रखा गया है, जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके। इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेटेड कंटेंट मिलता रहे।

Latestjobvacancy.in

अब पाएं टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज और फुल टेस्ट सीरीज सभी प्रमुख एग्जाम्स के लिए एक ही जगह latestjobvacancy.in पर। यहां आपको विषय अनुसार प्रश्नों का अभ्यास, फुल लेंथ टेस्ट्स रियल एग्जाम पैटर्न पर और Detailed रिजल्ट के साथ परफॉर्मेंस रिपोर्ट मिलती है। ताज़ा अपडेट्स और स्टडी मटेरियल्स के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जुड़ें। स्मार्ट तैयारी कीजिए, सिलेक्शन पक्की कीजिए धन्यवाद.

अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें


राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 5

राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 5

राजस्थान के
दुर्ग

1. ऐतिहासिक पर्यटक स्थल 'आमेर का किला' राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(1) जयपुर
(2) जैसलमेर
(3) टोंक
(4) बारां

2. 'किलकिला' तोप का संबंध किस दुर्ग से है?

(1) आम्बेर दुर्ग (जयपुर)
(2) मेहरानगढ़ (जोधपुर)
(3) जूनागढ़ (बीकानेर)
(4) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

3. गागरोण किला किस श्रेणी में आता है?

(1) पारिख दुर्ग
(2) धन्व दुर्ग
(3) जल दुर्ग
(4) वन दुर्ग

4. किस शहर के किले में जयबाण या जयवान तोप को रखा गया है?

(1) जैसलमेर
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) बीकानेर

5. पर्यटन स्थल अचलगढ़ स्थित है-

(1) उदयपुर
(2) सिरोही
(3) राजसमन्द
(4) चित्तौड़गढ़

6. शाहजहाँ के बेटे दाराशिकोह का जन्म राजस्थान के किस दुर्ग में हुआ

(1) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर
(2) तारागढ़ दुर्ग, बूँदी
(3) मेहरानगढ़, जोधपुर
(4) सिवाणा दुर्ग, जालौर

7. किस दुर्ग का सबसे ऊँचा भाग 'मीरान साहब की दरगाह' कहलाता है?

(1) रणथम्भौर
(2) तारागढ़ (अजमेर)
(3) तारागढ़ (बूँदी)
(4) जूनागढ़

8. सही सुमेलित नहीं है?

(1) सज्जनगढ़-उदयपुर
(2) नाहरगढ़-अजमेर
(3) मेहरानगढ़-जोधपुर
(4) लोहागढ़-भरतपुर

9. ईगल की पहाड़ी पर निम्नलिखित में से कौन सा किला स्थित है?

(1) जयगढ़
(2) चित्तौड़गढ़
(3) सोंगरगढ़
(4) मांडलगढ़

10. कौन-सा किला पहले बोरास्वाड़ा के नाम से जाना जाता था?

(1) टॉडगढ़
(2) आमेर
(3) तारागढ़
(4) सोनागढ़

11. किस किले को तारागढ़ नाम से जाना जाता है?

(1) जैसलमेर
(2) जालौर
(3) सिवाना
(4) बूँदी

12. किस गढ़ के लिए कर्नल जेम्स टॉड ने कहा था-"यदि उन्हें राजस्थान में एक जागीर की पेशकश की जाए, तो वह इस गढ़ को चुनेंगे"?

(1) चित्तौड़गढ़
(2) भैंसरोड़गढ़
(3) नाहरगढ़
(4) रणथम्भौर

13. जूनागढ़ किला स्थित है?

(1) बाड़मेर
(2) जैसलमेर
(3) बीकानेर
(4) भीलवाड़ा

14. मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?

(1) राव मालदेव
(2) चन्द्रसेन
(3) राव जोधा
(4) राव सीहा

15. राजस्थान में अकबर का किला कहाँ स्थित है?

(1) आमेर
(2) नागौर
(3) शाहबाद
(4) अजमेर

16. किसने बूँदी में तारागढ़ दुर्ग का निर्माण करवाया-

(1) बैरीसाल
(2) बरसिंह
(3) सुभाण्ड देव
(4) राव नरपाल

17. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता है-

(1) सल्तनत काल
(2) मुगल काल
(3) मौर्य काल
(4) गुप्त काल

18. 'गुब्बारा', 'नुसरत', 'नागपली', 'गजक' नाम है-

(1) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम
(2) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाईयों के नाम
(3) जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम
(4) मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम

19. गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैंटिंग ने किस दुर्ग को दुनिया का दूसरा जिब्राल्टर कहा है?

(1) मेहरानगढ़
(2) नाहरगढ़
(3) सिवाणा
(4) तारागढ़

20. यदि कोई पर्यटक विशाल पानी के टाँके, तोप ढालने का कारखाना तथा गुप्त सुरंगें देखना चाहता है तो उसको किस किले में जाना चाहिए-

(1) जयगढ़
(2) नाहरगढ़
(3) कुम्भलगढ़
(4) आमेर

21. निम्न स्थानों के आगे उनसे संबंधित किले/दुर्गों के नामों कौनसा युग्म सही है।

(1) जैसलमेर-मेहरानगढ़
(2) जोधपुर-जूनागढ़
(3) शेरगढ़-कोषवर्धन
(4) बीकानेर-सोनारगढ़

22. वह किला, जिस पर अंग्रेज जनरल लार्ड लेक ने पाँच बार चढ़ाई की, किन्तु असफल हुआ है-

(1) लोहागढ़, भरतपुर
(2) बाला किला, अलवर
(3) मांडलगढ़, मांडलगढ़
(4) अचलगढ़, आबू

23. गंभीरी तथा बेड़च नदियों के संगम पर कौनसा किला स्थित है?

(1) कुंभलगढ़
(2) टाड़गढ़
(3) चित्तौड़गढ़
(4) रणथम्भौर

24. राठौड़ शासक राव जोधा ने जोधपुर में 1458 में किस किले की नींव रखी थी?

(1) नाहरगढ़
(2) जयगढ़
(3) अम्बर
(4) मेहरानगढ़

25. "यह एक ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका" हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है-

(1) जैसलमेर का किला
(2) तारागढ़ (बूंदी) किला
(3) चित्तौड़गढ़ का किला
(4) जालौर का किला

परिणाम

नाम:

परीक्षा का नाम: राजस्थान के दुर्ग टेस्ट - 5

परीक्षा दिनांक:

कुल प्रश्न: 25

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts