Mode Gelap

Indian Navy SSR MR Vacancy: इंडियन नेवी सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट मेडिकल असिस्टेंट भर्ती 12वीं पास करें आवेदन

भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है इंडियन नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (मेडिकल) यानी SSR मेडिकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती के तहत 02/2025 और 02/2026 बैच के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च 2025 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2025 तक चलेगी।


इंडियन
नेवी सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट मेडिकल असिस्टेंट भर्ती योग्यता और पात्रता की शर्तें

इस भर्ती के लिए वे सभी अविवाहित पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं कक्षा 50% कुल अंकों और प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंकों के साथ पास की हो खास बात यह है कि जो छात्र 2024-25 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे चयन प्रक्रिया के दौरान मूल मार्कशीट दिखा सकें और निर्धारित अंकों की योग्यता पूरी करें।

भर्ती गतिविधियाँ

संभावित समय सीमा

स्टेज - INET 2025

सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (मेडिकल) चरण (INET) 02/2025 और 02/2026 के लिए आवेदन विंडो

29 मार्च 2025 से 10 अप्रैल 2025

सुधार विंडो

14-16 अप्रैल 2025

स्टेज - INET

मई 2025

चरण - INET के परिणाम की घोषणा

मई 2025

चरण - सीनियर सेकेंड्री रिकूट (मेडिकल) 02/2025

शॉर्टलिस्टिंग और कॉल लेटर जारी करना

जून 2025

सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (मेडिकल) 02/2025 के लिए चरण

जुलाई 2025

सीनियर सेकेंड्री रिकूट (मेडिकल) 02/2025 के लिए चिल्का में प्रेरण

सितम्बर 2025

चरण - सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (मेडिकल) 02/2026

शॉर्टलिस्टिंग और कॉल लेटर जारी करना

मार्च 2026

सीनियर सेकेंड्री रिकूट (मेडिकल) 02/2026 के लिए चरण ।।

मई 2026

सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (मेडिकल) 02/2026 के लिए चिल्का में प्रेरण

जुलाई 2026

इंडियन नेवी सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट मेडिकल असिस्टेंट भर्ती आयु सीमा

इंडियन नेवी SSR मेडिकल असिस्टेंट भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र भी एक महत्वपूर्ण मानदंड है 02/2025 बैच के लिए उम्मीदवार का जन्म 01 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच होना चाहिए वहीं 02/2026 बैच के लिए जन्मतिथि 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच होनी चाहिए उम्मीदवारों को आयु सीमा के अनुसार संबंधित बैच में शामिल किया जाएगा।

वेतन, भत्ते और प्रमोशन के अवसर

प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को ₹14,600 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें ₹21,700 से ₹69,100 तक का वेतन और ₹5200 मिलिट्री सर्विस पे के रूप में दिया जाएगा साथ ही मेडिकल सुविधा, एलटीसी, ग्रुप हाउसिंग, बच्चों की शिक्षा भत्ता, और रिटायरमेंट के बाद पेंशन व ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी अच्छे प्रदर्शन पर मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर-I तक प्रमोशन और कमीशन्ड ऑफिसर बनने के मौके भी उपलब्ध हैं।

चयन प्रक्रिया: दो चरणों में होगी भर्ती

यह भर्ती प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाएगी पहला चरण INET ऑनलाइन परीक्षा का होगा, और दूसरा चरण फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षण पर आधारित होगा।

स्टेज 1: INET कंप्यूटर आधारित परीक्षा

INET परीक्षा मई 2025 में आयोजित की जाएगी इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो अंग्रेज़ी, साइंस, बायोलॉजी और जनरल अवेयरनेस विषयों से पूछे जाएंगे परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी परीक्षा का स्तर 12वीं कक्षा के अनुसार होगा।

स्टेज 2: फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल

INET परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा फिजिकल टेस्ट में 1.6 किमी दौड़ (6 मिनट 30 सेकंड में), 20 स्क्वैट्स, 15 पुश-अप्स और 15 सिट-अप्स करना अनिवार्य होगा इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित होगी जो उसी पैटर्न पर आधारित होगी अंत में, उम्मीदवारों की मेडिकल जांच INS Chilka (ओडिशा) में की जाएगी।

इंडियन नेवी सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट मेडिकल असिस्टेंट भर्ती आवेदन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जाकर 29 मार्च से 10 अप्रैल 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन के दौरान ₹550 + 18% GST शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा आवेदकों को फॉर्म भरते समय हाल की फोटो और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Indian Navy SSR MR Vacancy 

आवेदन शुरू होने की तिथि

29 मार्च 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

10 अप्रैल 2025

करेक्शन विंडो

14 से 16 अप्रैल 2025

INET परीक्षा

मई 2025


ऑफिशियल नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करके देखें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए

यहां क्लिक करें

वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले

यहां क्लिक करें


Parishkargk.blogspot.com

हेलो दोस्तों Parishkargk.blogspot.com वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियोंयोजनाओंऔर शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती हैअगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे Telegram व Whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करेंधन्यवाद.


अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें


Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts