राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2024-25 के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है इस बार परीक्षाएं राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत पूरे प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में एकसमान तिथि और समय पर आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित होंगी और छात्र-छात्राओं को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के अंतर्गत होगा आयोजन
राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई समान परीक्षा योजना के अंतर्गत अब
कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं पूरे राज्य में एक ही तिथि और
समय पर कराई जाती हैं इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना और मूल्यांकन
प्रणाली में पारदर्शिता लाना है इस वर्ष की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2025 से आरंभ होकर मई के पहले सप्ताह तक चलेंगी
छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा 2025 की समय सारणी
राजस्थान बोर्ड की 9वीं कक्षा की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 5 मई 2025 तक चलेगी परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी
पहली पारी सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी, जबकि
दूसरी पारी दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।
इस परीक्षा में
विभिन्न विषयों की तिथियां इस प्रकार निर्धारित की गई हैं—24 अप्रैल को सूचना एवं प्रौद्योगिकी की अवधारणा, 25 अप्रैल को राजस्थान की शौर्य परंपरा, 26 अप्रैल को अंग्रेज़ी, 28 अप्रैल को विज्ञान, 30 अप्रैल को हिंदी, 1 मई को सामाजिक विज्ञान, 2 मई को स्वास्थ्य शिक्षा, 3 मई को तृतीय भाषा (संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी)
और अंत में 5 मई को गणित की
परीक्षा होगी।
जानकारी के अनुसार, सूचना
प्रौद्योगिकी, शौर्य परंपरा और
अंग्रेज़ी की परीक्षा द्वितीय पारी में होगी, जबकि विज्ञान, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य शिक्षा, गणित और तृतीय भाषा की परीक्षा प्रथम पारी में
आयोजित की जाएगी।
कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 विषयवार शेड्यूल जारी
राजस्थान बोर्ड की 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई 2025 तक संपन्न होगी छात्रों को उनके विषयानुसार समय
सारणी विद्यालयों के माध्यम से पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है परीक्षा का आयोजन
भी दो पारियों में किया जाएगा।
24 अप्रैल को दूसरी
पारी में ‘आजादी के बाद का
स्वर्णिम इतिहास’ विषय से
शुरुआत होगी इसके बाद 25 अप्रैल
को कृषि जीव विज्ञान, राजनीति
विज्ञान, जीव विज्ञान और
टंकण-अंग्रेज़ी की परीक्षा होगी 26 अप्रैल को अनिवार्य अंग्रेज़ी, 28 अप्रैल को अनिवार्य हिंदी (प्रथम पारी) और
अर्थशास्त्र (द्वितीय पारी) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
30 अप्रैल को प्रथम पारी में हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, भौतिक विज्ञान, लेखाशास्त्र, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य और दूसरी पारी में लोक प्रशासन
की परीक्षा होगी 1 मई को
कृषि रसायन, रसायन विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन और इतिहास विषय की परीक्षा
प्रथम पारी में होगी।
2 मई को कृषि विज्ञान, 3 मई को ऐच्छिक गणित (प्रथम पारी) और भूगोल
(द्वितीय पारी), 5 मई को संस्कृत
साहित्य और कृषि विज्ञान (प्रथम पारी) तथा चित्रकला और टंकण-हिंदी (द्वितीय पारी)
की परीक्षा होगी 6 मई को
समाजशास्त्र, 7 मई को कंप्यूटर
विज्ञान और 8 मई 2025 को अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा प्रथम पारी में
संपन्न होगी।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है
कि वे अपने विद्यालय से प्राप्त टाइम टेबल के अनुसार तैयारी करें और परीक्षा
केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें यह भी आवश्यक है कि वे प्रवेश
पत्र और आवश्यक शैक्षणिक सामग्री साथ लेकर आएं।
RBSE 9th 11th Exam Time Table 2025
राजस्थान
बोर्ड 9वीं और 11वीं का टाइम टेबल जारी |
|
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले |
Parishkargk.blogspot.com हेलो दोस्तों Parishkargk.blogspot.com वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों, योजनाओं, और शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती है, अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे Telegram व Whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करें, धन्यवाद. |
अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें
Subscribe Our Newsletter