Mode Gelap

Rajasthan Sant Sampraday Test-1: राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट-1

राजस्थान के संत/संप्रदाय पर आधारित यह टेस्ट विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड RSMSSB द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए उनके स्तर और पेटेंट को ध्यान में रखा गया है जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी मॉक टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेट कंटेंट मिलता रहे।



राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट-1

राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट-1

राजस्थान के
संत/संप्रदाय

1. दादू की शिक्षाओं का संकलन "दादूवाणी" रचित है-

(A) मेवाती बोली में
(B) ढूंढाड़ी बोली में
(C) देशवाली बोली में
(D) बागड़ी बोली में

2. कटे हुए कान तथा 'जटा' निम्न में से किसका परिचयात्मक प्रतीक होते हैं?

(A) गुर्जर
(B) औघड़ जोगी
(C) रावल जोगी
(D) मीना

3. जाम्भा (फलौदी-जोधपुर) किस सम्प्रदाय से संबंधित स्थान है?

(A) गौड़ीय सम्प्रदाय
(B) जसनाथी संम्प्रदाय
(C) वल्लभ सम्प्रदाय
(D) विश्नोई सम्प्रदाय

4. बालिन्दजी के गुरु कौन थे?

(A) दादू दयाल जी
(B) रामचरण जी
(C) सुन्दर दास जी
(D) मंगलाराम जी

5. दादू पंथ की कितनी शाखाएं थी?

(A) 04
(B) 05
(C) 06
(D) 08

6. निम्न में से सगुण भक्ति का प्रचारक संत था-

(A) कबीर
(B) नानक
(C) निम्बार्क
(D) दादू

7. संत दरियावजी रामस्नेही संप्रदाय की किस शाखा के प्रवर्तक थे-

(A) शाहपुरा
(B) सिंहथल
(C) रैण
(D) खेडापा

8. दादू दयाल के निधन के पश्चात् दादूपंथ का उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया गया था?

(A) मिस्किन दास
(B) गरीब दास
(C) रज्जब
(D) नारायण दास

9. निम्न में से किसने गुरू गोरखनाथ से दीक्षा ली थी?

(A) जाम्भो जी
(B) संत पीपा
(C) दादू दयाल
(D) संत चरणदास

10. संत जसनाथ जी के बारे में कौनसा कथन सही नहीं है?

(A) इनका जन्म 1482 ई. बीकानेर के कतरियासर गांव में हुआ।
(B) कतरियासर में इन्होंने 12 वर्ष तक साधना की।
(C) 1506 ई. में, इन्होंने कतरियासर में समाधि ली।
(D) इनके उपदेश "सिंधूधड़ा" व "कोंड़ा" नामक ग्रंथ में संगृहीत है।

11. संत पीपा की गुफा कहाँ है?

(A) पीपाड़
(B) टोडा
(C) धनेरा
(D) गागरोन

12. सिंभूदड़ा एवं कोंड़ा ग्रंथों में किस संप्रदाय के उपदेश हैं?

(A) बिश्नोई संप्रदाय
(B) हरभूजी
(C) जसनाथी संप्रदाय
(D) बिश्नोई और जसनाथी संप्रदाय

13. निम्न को सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनियेः
संत      जन्म स्थान
a. रामदास    i. डेहरा
b. जसनाथ    ii. जैतारण
c. दरियाव    iii. कतरियासर
d. चरणदास    iv. बीकमकोर
कूट:    a  b  c  d

(A) iv iii ii i
(B) i ii iii iv
(C) iii i iv ii
(D) i iv iii ii

14. एक शासक एवं सन्त पीपा किस स्थान से संबंधित थे?

(A) आम्बेर
(B) वाराणसी
(C) जाबल
(D) गागरौन

15. संत लालदास के सम्बन्ध में कौन सा तथ्य असत्य है?

(A) 'लालदास की वाणी' नामक ग्रन्थ दो भागों में विभाजित है।
(B) इनका जन्म मेवात प्रदेश में हुआ था।
(C) ये शादीशुदा थे।
(D) 1688 ई. में इनका देहान्त हुआ।

16. बिश्नोई सम्प्रदाय के प्रवर्तक गुरू जम्भेश्वर से संबंधित मुख्य स्थान है?

(A) मुकाम
(B) गुड़ा विश्नोईयान
(C) नौखा
(D) लूनी

17. सुमेलित कीजिए-
संम्प्रदाय    प्रमुख पीठ (गद्दी)
(a) बरणदासी    (i) जोधपुर
(b) अलखिया    (ii) बीकानेर
(c) गूदड़    (iii) दिल्ली
(d) नवल    (iv) दांतड़ा (भीलवाड़ा)

(A) a-(iv), b-(i), c-(ii), d-(iii)
(B) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
(C) a-(i), b-(iii), c-(iv), d-(ii)
(D) a-(iii), b-(ii), c-(iv), d-(i)

18. रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक संत रामचरण के गुरु कौन थे?

(A) चरणदास
(B) हरिदास
(C) कृपाराम
(D) लालदास

19. सलेमाबाद में निम्बार्काचार्य पीठ की स्थापना किसने की?

(A) हरिव्यास देव
(B) परशुराम देव
(C) नारायण देव
(D) हरिवंश देव

20. जोधपुर में महामन्दिर राजस्थान के किस संप्रदाय की प्रमुख गद्दी है?

(A) रामानुज संप्रदाय
(B) कबीर पंथ
(C) दादू पंथ
(D) नाथ पंथ

21. सन्त मीराबाई का जन्म स्थान "कुडकी" वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) राजसमंद
(D) पाली

22. अष्ट छाप कवि मंडली का संगठन किया?

(A) विठ्ठलनाथ ने
(B) गोविन्द जी ने
(C) रामानन्द ने
(D) रामानुजाचार्य ने

23. दयाबाई एवं सहजोबाई किस संत की शिष्याएं थी?

(A) संत पीपा
(B) चरणदास
(C) संत दादू
(D) रामदेव जी

24. निम्न में से कौन राजस्थान में लोक देवी के रूप में पूज्य नहीं है?

(A) बाण माता
(B) शीतला माता
(C) मीरां माता
(D) भदाणा माता

25. निम्न को सुमेलित कीजिए-
सूची-1
(1) शाहपुरा    (i) संत हरिराम दास जी
(2) सिंहथल    (ii) संत रामदास जी
(3) खेड़ापा    (iii) संत दरियाव जी
(4) रेण    (iv) संत रामचरण जी

(A) (1)-(ii), (2)-(iii), (3)-(iv), (4)-(i)
(B) (1)-(iv), (2)-(i), (3)-(iii), (4)-(ii)
(C) (1)-(iv), (2)-(i), (3)-(ii), (4)-(iii)
(D) (1)-(i), (2)-(ii), (3)-(iii), (4)-(iv)

परिणाम

नाम:

परीक्षा का नाम: राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट - 1

परीक्षा तिथि:

कुल प्रश्न: 25

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:





latestjobvacancy.in

अब पाएं टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज और फुल टेस्ट सीरीज सभी प्रमुख एग्जाम्स के लिए एक ही जगह latestjobvacancy.in पर। यहां आपको विषय अनुसार प्रश्नों का अभ्यास, फुल लेंथ टेस्ट्स रियल एग्जाम पैटर्न पर और Detailed रिजल्ट के साथ परफॉर्मेंस रिपोर्ट मिलती है। ताज़ा अपडेट्स और स्टडी मटेरियल्स के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जुड़ें। स्मार्ट तैयारी कीजिए, सिलेक्शन पक्की कीजिए धन्यवाद.


अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts