Mode Gelap

Rajasthan Ke Sant Sampraday Test - 2: राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट - 2

राजस्थान के संत/संप्रदाय पर आधारित यह टेस्ट विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड RSMSSB द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए उनके स्तर और पेटेंट को ध्यान में रखा गया है जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी मॉक टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेट कंटेंट मिलता रहे।

latestjobvacancy.in

अब पाएं टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज और फुल टेस्ट सीरीज सभी प्रमुख एग्जाम्स के लिए एक ही जगह latestjobvacancy.in पर। यहां आपको विषय अनुसार प्रश्नों का अभ्यासफुल लेंथ टेस्ट्स रियल एग्जाम पैटर्न पर और Detailed रिजल्ट के साथ परफॉर्मेंस रिपोर्ट मिलती है। ताज़ा अपडेट्स और स्टडी मटेरियल्स के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जुड़ें। स्मार्ट तैयारी कीजिएसिलेक्शन पक्की कीजिए धन्यवाद.


अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें

राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट-2

राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट-2

राजस्थान के
संत/संप्रदाय

1. राजस्थान के कौनसे समुदाय के लिए वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण उनके धार्मिक अनुष्ठान का भाग बन गया है?

(A) गुर्जर
(B) सहरिया
(C) बिश्नोई
(D) मीणा

2. सुमेलित कीजिए-
सम्प्रदाय      प्रमुख गद्दी (स्थान)
(1) विश्नोई सम्प्रदाय      (i) कतरियासर
(2) जसनाथी सम्प्रदाय      (ii) नरैना
(3) दादूपंथी सम्प्रदाय      (iii) सिंहथल
(4) रामस्नेही सम्प्रदाय      (iv) मुकाम
कूट:

(A) 1-(iii), 2-(iv), 3-(i), 4-(ii)
(B) 1-(i), 2-(ii), 3-(iii), 4-(iv)
(C) 1-(ii), 2-(i), 3-(iv), 4-(iii)
(D) 1-(iv), 2-(i), 3-(ii), 4-(iii)

3. रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक संत रामचरण कहां पैदा हुए?

(A) सोड़ा-डिग्गी
(B) शाहपुरा-भीलवाड़ा
(C) नगलू-भरतपुर
(D) मुकाम-बीकानेर

4. संत दरियाव जी द्वारा रामस्नेही सम्प्रदाय की शाखा स्थापित की-

(A) शाहपुरा
(B) सिंहथल
(C) रेण
(D) खेड़ापा

5. कुंडा पंथ के प्रणेता कौन थे?

(A) राव अजीतसिंह
(B) राव मल्लीनाथ
(C) गोगाजी
(D) पाबूजी

6. निम्नलिखित संतो में से कौन जन्म से मुसलमान था?

(A) मावजी
(B) दादूद्याल
(C) लालदास
(D) चरणदास

7. रसिक संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था?

(A) अचलदास
(B) अग्रदास
(C) ईसरदास
(D) गिरधरदास

8. 'बागड़ की मीरा' के नाम से निम्न में से कौन प्रसिद्ध है?

(A) गवरी बाई
(B) भँवरी बाई
(C) करमा बाई
(D) ज्ञानमती बाई

9. नारायणा का जाना-माना केन्द्र है।

(A) विश्नोई सम्प्रदाय
(B) नाथ सम्प्रदाय
(C) दादू-पंथ
(D) रामस्नेही सम्प्रदाय

10. जाम्भोजी जहां प्रवचन करते थे, वह क्या कहलाता था?

(A) सथारी
(B) सबद
(C) वाणी
(D) शील

11. राजस्थान के कौन से प्रसिद्ध सन्त बीकानेर के कातरियासर से संबंधित हैं?

(A) हरिदास
(B) सिद्ध जसनाथ
(C) जांभोजी
(D) दरियावजी

12. निम्नलिखित में से कौन दादूपंथी उप-संप्रदाय नहीं है?

(A) खालसा
(B) नाग
(C) खाकी
(D) चंडाल

13. 'आचिंत्य भेदाभेदवाद' का सम्बंध किस सम्प्रदाय से है?

(A) चैतन्य सम्प्रदाय
(B) निम्बार्क सम्प्रदाय
(C) परनामी सम्प्रदाय
(D) लालदासी सम्प्रदाय

14. कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
लोक सन्त      जन्म वर्ष
(A) मीरा      1498 ई
(B) दादू दयाल      1544 ई
(C) सन्त जसनाथ जी      1482 ई
(D) सन्त चरणदास जी      1503 ई

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

15. मलूकनाथ किस पंथ के साधु थे?

(A) गरीबदासी पंथ
(B) चरणदासी पंथ
(C) रामानंद पंथ
(D) रामस्नेही पंथ

16. "कुलजम स्वरूप" किस सम्प्रदाय के उपदेशों का संग्रह है?

(A) परनामी सम्प्रदाय
(B) जसनाथ जी
(C) चरणदास
(D) लालदास

17. दादूपंथ में सत्संग स्थल कहलाता है-

(A) मुक्ति धाम
(B) अलख दरीबा
(C) चौपड़ा
(D) रामद्वारा

18. सिंभूदड़ा एवं कोंड़ा ग्रंथों में किस संप्रदाय के उपदेश हैं?

(A) बिश्नोई संप्रदाय
(B) हरभूजी
(C) जसनाथी संप्रदाय
(D) बिश्नोई और जसनाथी संप्रदाय

19. राजस्थान में 'तेरह पंथ' के प्रवर्तक रहे हैं

(A) धरणीवराह जी
(B) श्रमणनाथ जी
(C) जिनसेन जी
(D) भीखण जी

20. निम्नलिखित संतों में से कौन मेवात क्षेत्र से सम्बंधित है?

(A) हरिदास
(B) दादूदयाल
(C) लालदास
(D) पीपा

21. निम्नांकित संतों को उनकी जाति के सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गये कूट का चयन कीजिए
(संत)      (जाति)
A. जसनाथ      I. पठान
B. लालदास      II. जाट
C. रज्जब      III. मिरासी
D. बखना      IV. मेव
कूट: A B C D

(A) IV III II I
(B) II IV I III
(C) III I IV II
(D) I II III IV

22. राजस्थान के संत पीपा के गुरू कौन थे?

(A) रामानंद
(B) रैदास
(C) दादू
(D) रामानुज

23. 'दादू पंथ' की नागा शाखा किसके द्वारा स्थापित की गई थी?

(A) गरीबदास
(B) मिस्किनदास
(C) बनवारीदास
(D) सुंदरदास

24. संत मावजी का संबंध है

(A) बीकानेर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) डूंगरपुर

25. निम्नलिखित में से कौन सा (सम्प्रदाय प्रमुख मंदिर/पीठ) असंगत युग्म है?

(A) अलखिया सम्प्रदाय - बिलाड़ा (जोधपुर)
(B) निरंजनी सम्प्रदाय - गाढ़ा गांव (डीडवाना)
(C) लालदासी सम्प्रदाय - धोलीदूब (अलवर)
(D) गूदड़ सम्प्रदाय - दाँतड़ा (भीलवाड़ा)

मार्कशीट

नाम:

परीक्षा का नाम: राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट - 2

परीक्षा तिथि:

कुल प्रश्न: 25

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:

परिणाम:

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts