Mode Gelap

Rajasthan Ke Mandir Test : राजस्थान के मंदिर टेस्ट - 3

Rajasthan Ke Mandir Test Series : राजस्थान के दुर्ग पर आधारित यह टेस्ट विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए, उनके स्तर और पैटर्न को ध्यान में रखा गया है, जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके। इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेटेड कंटेंट मिलता रहे।



राजस्थान के मंदिर टेस्ट - 3

राजस्थान के मंदिर टेस्ट - 3

राजस्थान के
मंदिर

1. मंदिर महा-मारु शैली का प्रचलन किसके शासनकाल में हुआ?

(A) गुर्जर-प्रतिहार
(B) मिहिर-भोज
(C) राजसिंह
(D) राजा भोज

2. आभानेरी तथा राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के हैं?

(A) गुर्जर-प्रतिहार
(B) चौहान
(C) गुहिल-सिसोदिया
(D) राठौड़

3. दधिमति माता का मंदिर स्थित है-

(A) कंसुआ (कोटा)
(B) ओसियाँ (जोधपुर)
(C) गोठ-मांगलोद (नागौर)
(D) पीपलूद (बाड़मेर)

4. आउवा का कामेश्वर मंदिर किस काल की कला का प्रतिनिधित्व करता है-

(A) गुप्तकालीन
(B) गुर्जर प्रतिहार कालीन
(C) चौहान कालीन
(D) परमार कालीन

5. राजस्थान के निम्नलिखित मंदिरों में से गुर्जर प्रतिहार काल में निर्मित मंदिरों को चुनिए-

(A) आहड़ का आदिवराह मंदिर, आभानेरी का हर्षतमाता का मंदिर, राजोरगढ़ का नीलकंठ मंदिर, ओसियाँ का हरिहर मंदिर
(B) आभानेरी का हर्षतमाता का मंदिर और ओसियाँ का हरिहर मंदिर
(C) आहड़ का आदिवराह मंदिर, आभानेरी का हर्षतमाता का मंदिर और ओसियाँ का हरिहर मंदिर
(D) आहड़ का आदिवराह मंदिर और ओसियाँ का हरिहर मंदिर

6. निम्नलिखित में से कौनसे मन्दिर गुर्जर प्रतिहार शैली के हैं?

(A) गोठ-मांगलोद का दधिमति माता का मन्दिर, किराडू का सोमेश्वर मन्दिर, जगत का अम्बिका माता का मन्दिर
(B) किराडू का सोमेश्वर मन्दिर और जगत का अम्बिका माता का मन्दिर
(C) चित्तौड़ के किले में स्थित समाधीश्वर मन्दिर, गोठ-मांगलोद का दधिमति माता का मन्दिर, किराडू का सोमेश्वर मन्दिर, जगत का अम्बिका माता का मन्दिर
(D) चित्तौड़ के किले में स्थित समाधीश्वर मन्दिर, गोठ-मांगलोद का दधिमति माता का मन्दिर और जगत का अम्बिका माता का मन्दिर

7. किराडू का सोमेश्वर मंदिर और आभानेरी का हर्षत-माता मंदिर निम्नलिखित में से कौन-सी स्थापत्य शैली में बने हैं?

(A) गुप्त
(B) गुर्जर प्रतिहार
(C) मौर्य
(D) द्रविड़

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मंदिर गुर्जर-प्रतिहार शैली का माना जाता है?

(A) सोमेश्वर मंदिर (किराडू)
(B) समध्विश्वर मंदिर (चित्तौड़ दुर्ग)
(C) चौमुखा जैन मंदिर (रणकपुर)
(D) जगत शिरोमणि मंदिर (आमेर)

9. सही सुमेलित नहीं है?

(A) गुगोर किला-बारां
(B) तिमनगढ़ किला-करौली
(C) बोरेश्वर महादेव मंदिर-उदयपुर
(D) सुनहरी कोठी-टोंक

10. किस मंदिर को 'हाड़ौती का खजुराहो' कहा जाता है?

(A) शिव मंदिर, बाडौली
(B) शिव मंदिर, मेनाल
(C) शिव मंदिर, भण्डदेवरा
(D) शिव मंदिर, कंसुआ

11. केन्द्र सरकार के भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग ने किस मंदिर को राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया है-

(A) ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर
(B) त्रिपुरा सुंदरी, बाँसवाड़ा
(C) रणकपुर जैन मंदिर, पाली
(D) करणी माता मंदिर, देशनोक

12. पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के अतिरिक्त राजस्थान में ही ब्रह्मा जी का दूसरा मंदिर कहाँ है?

(A) ओसिया
(B) आसोतरा
(C) आशापूर्ण
(D) डीग

13. सुमेलित कीजिए-

(A) गलता मंदिर - अजमेर
(B) सालासर बालाजी मंदिर - चूरू
(C) एकलिंगजी मंदिर - जयपुर
(D) मेहंदीपुर बालाजी मंदिर - बूँदी

14. राजस्थान में किस स्थान का 'अन्नकूट महोत्सव' लोकप्रिय है?

(A) कालिका माता मंदिर - चित्तौड़गढ़
(B) जगदीश जी मंदिर - राजसमंद
(C) श्रीनाथजी मंदिर - राजसमंद
(D) करणी माता मंदिर - देशनोक

15. शिला देवी का मंदिर किस किले में अवस्थित है?

(A) अचलगढ़
(B) कुम्भलगढ़
(C) आमेर
(D) मेहरानगढ़

16. मध्यकालीन राजस्थान में सर्वाधिक सूर्य मंदिर और सूर्य मूर्तियाँ प्राप्त होने वाला परगना है-

(A) बाँसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) धवनपुरी
(D) सिरोही

17. श्री दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर नारेली किस शहर में स्थित है?

(A) अजमेर
(B) माउंट आबू
(C) जालौर
(D) सिरोही

18. निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर गुर्जर प्रतिहार वास्तु शैली का नहीं है?

(A) किराडू का सोमेश्वर मंदिर
(B) ओसियाँ का सूर्य मंदिर
(C) गोठ मांगलोद का दधिमति माता मंदिर
(D) चारचौमा का शिव मंदिर

19. चारचौमा मंदिर राजस्थान के किस जिले में है?

(A) कोटा
(B) बूँदी
(C) झालावाड़
(D) सीकर

20. मंदिर और जिला में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?

(A) चारचौमा-चूरू
(B) काला गौरा भैरव-सवाई माधोपुर
(C) बीजासन माता-बूँदी
(D) धनोप माता-भीलवाड़ा

21. राजस्थान में 'भूमिज शैली' का सबसे पुराना मंदिर है?

(A) पाली जिले का सेवाड़ी जैन मंदिर
(B) रामगढ़ का भण्ड देवरा मंदिर
(C) मैनाल का महानालेश्वर मंदिर
(D) डूंगरपुर का सोमनाथ मंदिर

22. मंदिर स्थापत्य की 'भूमिज शैली' किस स्थापत्य शैली की उपशैली है?

(A) द्राविड़ शैली
(B) बेसर शैली
(C) इण्डो पर्शियन शैली
(D) नागर शैली

23. भण्डदेवरा मंदिर स्थित है-

(A) बूँदी
(B) कोटा
(C) बाराँ
(D) झालावाड़

24. बाडोली के शिव मंदिर को प्रकाश में लाने का श्रेय किनको दिया जाता है?

(A) जीएच ओझा
(B) फर्ग्यूसन
(C) जेम्स टॉड
(D) जेम्स बर्गेस

25. निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर गुर्जर प्रतिहार वास्तु शैली का नहीं है?

(A) किराडू का सोमेश्वर मंदिर
(B) ओसियाँ का सूर्य मंदिर
(C) गोठ मांगलोद का दधिमति माता मंदिर
(D) चारचौमा का शिव मंदिर

परिणाम

नाम:

टेस्ट का नाम: राजस्थान के मंदिर टेस्ट - 3

परीक्षा तिथि:

कुल प्रश्न: 25

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts