Mode Gelap

Rajasthan Ke Mandir Test : राजस्थान के मंदिर टेस्ट - 1

Rajasthan Ke Mandir Test Series : राजस्थान के दुर्ग पर आधारित यह टेस्ट विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए, उनके स्तर और पैटर्न को ध्यान में रखा गया है, जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके। इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेटेड कंटेंट मिलता रहे।



राजस्थान के मंदिर टेस्ट - 1

राजस्थान के मंदिर टेस्ट - 1

राजस्थान के
मंदिर

1. मूछाला महावीर का मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) नाडौल
(B) घाणेराव
(C) बदनौर
(D) मैनाल

2. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर महाभारत के एक पात्र बर्बरीक से संबंधित है?

(A) शाकम्भरी मंदिर
(B) खाटू श्याम मंदिर
(C) बैराठ का मंदिर
(D) दिलवाड़ा मंदिर

3. लौद्रवा प्रसिद्ध है?

(A) जैन मंदिर के लिए
(B) वैष्णो देवी मंदिर के लिए
(C) रामदेव मंदिर
(D) लक्ष्मी नारायण मंदिर के लिए

4. कौनसा समुदाय अपने मंदिरों के लिए 'बडेर' पद का प्रयोग करता है?

(A) अहीर
(B) बंजारा
(C) सिरवी
(D) देवासी

5. करली का कैलादेवी मंदिर किस नदी के किनारे स्थित हैं?

(A) काली सिंध
(B) पार्वती
(C) कालीसिल
(D) बामरी

6. लोकदेवता मल्लीनाथजी का मन्दिर कहाँ पर है?

(A) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(B) नगला जहाज (भरतपुर)
(C) साथू गाँव (जालौर)
(D) पाँचोटा गाँव (जालौर)

7. तिलवाड़ा का मल्लीनाथ मंदिर किस नदी के तट पर अवस्थित है?

(A) लूनी
(B) माही
(C) जवाई
(D) सुकड़ी

8. 'बेणेश्वर धाम' किन तीन नदियों के संगम पर स्थित है?

(A) सोम, माही, पार्वती
(B) माही, कोठारी, पार्वती
(C) सोम, जाखम, पार्वती
(D) सोम, माही, जाखम

9. प्रसिद्ध वेणेश्वर धाम कहाँ स्थित है?

(A) नवाटापुरा गाँव
(B) देसूरी गाँव
(C) भूमगढ़ गाँव
(D) इनमें से कोई नहीं

10. बेणेश्वर धाम का सम्बन्ध किससे है?

(A) शिव
(B) ब्रह्मा
(C) विष्णु
(D) इन तीनों से

11. कौनसा मंदिर खजुराहो के समान काम क्रीड़ाओं के चित्रण के कारण राजस्थान का खजुराहो कहलाता है?

(A) किराडू मंदिर, बाड़मेर
(B) महानलेश्वर मंदिर, मेनाल
(C) एकलिंगजी मंदिर, उदयपुर
(D) सास-बहु मंदिर, नागदा

12. निम्नलिखित में से कौनसा (पर्यटन स्थल- जिला) सुमेलित नहीं है?

(A) फूल सागर- बूँदी
(B) पाण्डुपोल- अलवर
(C) किराडू मंदिर- झालावाड़
(D) चन्द्रमहल- जयपुर

13. किराडू के मंदिर किस जिले में है?

(A) बाड़मेर
(B) पाली
(C) भरतपुर
(D) जोधपुर

14. किराडु का सोमेश्वर मंदिर है?

(A) सोलंकी शैली का
(B) भूमिज शैली का
(C) कच्छपघाट शैली का
(D) गुर्जर प्रतिहार शैली का

15. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस स्थान पर सोमेश्वर मंदिर स्थित है?

(A) किराडू (बाड़मेर)
(B) ओसियाँ (जोधपुर)
(C) आभानेरी (दौसा)
(D) चंद्रावती (झालावाड़)

16. परमार राजाओं द्वारा निर्मित मंदिरों के लिए प्रसिद्ध अर्थण (अर्थपूर्णा) नगर राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) बाँसवाड़ा
(B) प्रतापगढ़
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर

17. अर्थना का मंडलेसा मंदिर बनवाया था?

(A) कंकदेव परमार ने
(B) सत्यराज परमार ने
(C) मण्डलिका परमार ने
(D) चामुण्डराज परमार ने

18. गलत युग्म चुनिए?

(A) सलीम सिंह जी की हवेली - जैसलमेर
(B) जसवंत थड़ा - जोधपुर
(C) अर्थना मंदिर - डूंगरपुर
(D) त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर - बाँसवाड़ा

19. 'कुम्भ-श्याम मंदिर' किस किले में स्थित है?

(A) चित्तौड़गढ़ किला
(B) आमेर किला
(C) कुंभलगढ़ किला
(D) अचलगढ़ किला

20. चित्तौड़गढ़ का कुंभ स्वामी मंदिर किस देवता को समर्पित है?

(A) सूर्य
(B) शिव
(C) विष्णु
(D) भैरवनाथ

21. आवरीमाता का मंदिर है?

(A) निकुम्भ
(B) आसीन्द
(C) निम्बाहेड़ा
(D) कपासन

22. बुढ़ादीत सूर्य मंदिर अवस्थित है?

(A) डीडवाना
(B) डीग
(C) दीगोद
(D) देसुरी

23. राजस्थान का मामा-भाँजा मंदिर स्थित है?

(A) बाँसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) धवनपुरी
(D) सिरोही

24. अंबिका माता मंदिर अवस्थित है?

(A) चारचौमा, कोटा
(B) बाडौली, चित्तौड़गढ़
(C) नागदा, उदयपुर
(D) जगत, उदयपुर

25. 'राजस्थान में जगत नामक गाँव में स्थित होने के कारण, मंदिर को जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।' तो उस मंदिर का नाम बताइये जिसका उल्लेख यहाँ किया गया है?

(A) साई धाम मंदिर
(B) करणी माता मंदिर
(C) गलताजी मंदिर
(D) अंबिका माता मंदिर

परिणाम

नाम:

प्रश्नपत्र का नाम: राजस्थान के मंदिर टेस्ट

परीक्षा दिनांक:

कुल प्रश्न: 25

सही प्रश्न:

गलत प्रश्न:

प्रतिशत: %

परिणाम:

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts