Mode Gelap

Rajasthan Ke Sant Sampraday Test - 4: राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट - 4

राजस्थान के संत/संप्रदाय पर आधारित यह टेस्ट विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो RPSC तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड RSMSSB द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का समावेश करते हुए उनके स्तर और पेटेंट को ध्यान में रखा गया है जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो सके इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं आगे भी इसी प्रकार के उपयोगी मॉक टेस्ट latestjobvacancy.in वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सतत अभ्यास और अपडेट कंटेंट मिलता रहे।

latestjobvacancy.in

अब पाएं टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज और फुल टेस्ट सीरीज सभी प्रमुख एग्जाम्स के लिए एक ही जगह latestjobvacancy.in पर। यहां आपको विषय अनुसार प्रश्नों का अभ्यासफुल लेंथ टेस्ट्स रियल एग्जाम पैटर्न पर और Detailed रिजल्ट के साथ परफॉर्मेंस रिपोर्ट मिलती है। ताज़ा अपडेट्स और स्टडी मटेरियल्स के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जुड़ें। स्मार्ट तैयारी कीजिएसिलेक्शन पक्की कीजिए धन्यवाद.

अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें

राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट - 4

राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट - 4

राजस्थान के
संत/संप्रदाय

1. मुगल सम्राट अकबर द्वारा जिस संत को फतेहपुर सीकरी आंमत्रित किया गया वह था।

(A) लाल दास
(B) जसनाथ
(C) रज्जबजी
(D) दादू दयाल

2. राजस्थान के किस सन्त द्वारा 'सत्यभामाजी ने रूसण' की रचना की गयी?

(A) रामदसजी
(B) दादू दयालजी
(C) दरियावजी
(D) मीराबाई

3. लोकदेवता जाम्भों जी का जन्म कब हुआ था?

(A) 1351 ई.
(B) 1451 ई.
(C) 1551 ई.
(D) 1651 ई.

4. निरंजनी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?

(A) संत लालदास
(B) संत रामचरण
(C) संत हरिदास
(D) संत निरंजनदास

5. जोधपुर का महामंदिर उपासना स्थल है-

(A) नाथ सम्प्रदाय का
(B) जसनाथी सम्प्रदाय का
(C) विश्नोई सम्प्रदाय का
(D) राधास्वामी सम्प्रदाय का

6. रामस्नेही सम्प्रदाय की रैण शाखा के प्रवर्तक थे-

(A) संत रामचरण जी
(B) संत दरियाव जी
(C) संत हरिराम दास जी
(D) संत हरिदास जी

7. पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक थे?

(A) मध्वाचार्य
(B) निम्बार्क
(C) वल्लभाचार्य
(D) चैतन्य महाप्रभु

8. मीराबाई सदी की कवयित्री थी।

(A) 16 वीं
(B) 19 वीं
(C) 18 वीं
(D) 14 वीं

9. रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ (गद्दी) स्थित है।

(A) समदड़ी (बाड़मेर)
(B) सलेमाबाद
(C) गलता (जयपुर)
(D) शाहपुरा (भीलवाड़ा)

10. 'निम्बार्क' सम्प्रदाय की मुख्य पीठ कहां है?

(A) किशनगढ़ में
(B) सलेमाबाद में
(C) सालासर में
(D) खेड़ापा में

11. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे

(A) रज्जब
(B) गरीबदास
(C) मलूकदास
(D) सुंदरदास

12. सहजो बाई के गुरू कौन थे?

(A) रामचरण
(B) लालदास
(C) चरणदास
(D) सुंदरदास

13. मीरा द्वारा चित्तौड़ परित्याग के समय मेवाड़ का शासक कौन था?

(A) अर्जुन सिंह
(B) संग्राम सिंह
(C) उदय सिंह
(D) विक्रमादित्य

14. चरणदासी सम्प्रदाय की प्रधान पीठ कहाँ है-

(A) दिल्ली
(B) अलवर
(C) बीकानेर
(D) सीकर

15. दादू पंथ का प्रमुख केन्द्र-

(A) पीपासर
(B) अजमेर
(C) भीनमाल
(D) नारायणा

16. हरे वृक्षों की रक्षा के लिए किस सम्प्रदाय को जाना जाता है?

(A) विश्नोई
(B) रामस्नेही
(C) निरंजनी
(D) लालदासी

17. निम्न में से कौन-सा मीरा बाई का जन्म स्थल है?

(A) कुडकी
(B) सादड़ी
(C) मानपुरा भाखरी
(D) सोजत

18. सही युग्मों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
(a) जसनाथजी (1) रेवासा (सीकर)
(b) शीतलाजी (II) चाकसू (जयपुर)
(c) जाम्भोजी (III) मुकाम (नोखा)
(d) जीण माता (IV) कतरियासर (बीकानेर)
(a) (b) (c) (d)

(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)

19. संत बखनाजी, संतदासजी, संत रज्जबजी किस सम्प्रदाय से संबंधित थे-

(A) कबीरपंथ
(B) लालदासी
(C) रामस्नेही
(D) दादूपंथ

20. संत लालदास ........ के लिए अच्छी तरह से जाने जाते है?

(A) मूर्तिपूजा
(B) साम्प्रदायिक सद्भाव
(C) समाज सुधार
(D) सरल जीवन

21. संत मीराबाई के पति का क्या नाम था?

(A) भोजराज
(B) रतन सिंह
(C) संग्रामसिंह
(D) नरपत सिंह

22. किस समाज सुधारक ने अपने शिष्यों से उन्तीस नियमों का पालन करने हेतु जोर दिया?

(A) पीपा जी
(B) जम्भों जी
(C) दादूदयाल जी
(D) जसनाथ जी

23. दादू पंथ की प्रमुख पीठ स्थित है?

(A) आमेर
(B) नरैना
(C) मण्डोर
(D) करौली

24. 'अलखिया सम्प्रदाय' की स्थापना किसने की?

(A) लाल गिरी
(B) भोला नाथ
(C) चरण दास
(D) संत दास जी

25. निम्नलिखित में से किसे 'राजस्थान के कबीर' के नाम से जाना जाता है?

(A) दादू दयाल
(B) पाबूजी
(C) गोगाजी
(D) रामदेवजी

परिणाम

नाम:

परीक्षा का नाम: राजस्थान के संत/संप्रदाय टेस्ट - 4

परीक्षा दिनांक:

कुल प्रश्न: 25

सही उत्तर:

गलत उत्तर:

प्रतिशत: %

परिणाम:

Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts