लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरीयतानुसार परिणाम
राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम-1970, राजस्थान लोक सेवा आयोग (लिपिकवर्गीय एवं अधीनस्थ) नियम तथा विनिमय, 1999 एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम-1999 के अन्तर्गत क्रमशः शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों के लिए लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2024 के निम्नतालिका अनुसार पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2022 में सम्मिलित अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाकर विज्ञापन संख्या 06/2024 दिनांक 13.02.2024 जारी किया गया था।
उक्त पदों के लगभग तीन गुणा अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के भाग-द्वितीय (फेज-II) (टंकण एवं दक्षता परीक्षण) हेतु अस्थाई रूप से दिनांक 25.11.2024 को सूचीबद्ध किया गया था। इन सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की भाग-द्वितीय (फेज-II) (टंकण एवं दक्षता परीक्षण) का आयोजन दिनांक 21 से 24.01.2025 तक किया गया था।
इसी क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म में दर्ज सूचनाओं एवं लिखित परीक्षा (फेज-I) तथा फेज-II (टंकण एवं दक्षता परीक्षण) दोनों में प्राप्तांकों के आधार पर श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है इस वरीयता सूची में से यथेष्ट संख्या में अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरीयता क्रम, रोल नम्बर एवं श्रेणी निम्नानुसार है:-
राजस्थान अधिनस्थ बोर्ड LDC भर्ती का परिणाम जारी यहां से देखें
अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें
Tags Result
Subscribe Our Newsletter