Rajasthan RTE Admission 2025 राजस्थान आरटीई एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन सहित संपूर्ण जानकारी देखें शिक्षा का अधिकार कानून आरटीई के तहत राजस्थान की प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए टाइम टेबल फ्रेम जारी कर दिया गया है इसके तहत गरीब श्रेणी के विद्यार्थी जो कक्षा एक से कक्षा 8 तक निशुल्क अध्ययन कर सकते हैं राजस्थान में 40000 प्राइवेट स्कूल आरटीई पोर्टल पर रजिस्टर्ड है और इन स्कूलों में लगभग 4 लाख सीटें हैं जो माता-पिता अपने बच्चे को पहली कक्षा से आठवीं तक आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्रधान कराना चाहते हैं तो वह है आरटीई एडमिशन 2025 के ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 07 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे, संपूर्ण जानकारी नीचे देखें
नवीनतम जानकारी के आधार पर जो विद्यार्थी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए आवेदन फार्म खुल चुके हैं सभी पेरेंट्स जो अपने बच्चों को बड़ी प्राइवेट स्कूलों में बिल्कुल फ्री पढ़ना चाहते हैं वह सभी पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन फॉर्म अवश्य भरे एडमिशन फॉर्म भरने के लिए तथा उसे संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है, आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से लेकर 07 अप्रैल 2023 तक चलेगी, संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन
शुरू |
25 मार्च 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि |
7 अप्रैल 2025 |
लॉटरी जरी |
9 अप्रैल 2025 |
विद्यालयों रिपोर्टिंग |
9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 |
आयु सीमा Age Limit For RTE Rajasthan School Admission 2025
राजस्थान आरटीई एडमिशन 2025 के लिए विद्यालय में प्रवेश हेतु बालक बालिका की न्यूनतम व अधिकतम आयु इस वर्ष 31 जुलाई 2025 को पूर्ण होनी चाहिए आयु सीमा से संबंधित विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में देखें
क.सं. |
कक्षा का नाम |
प्रवेश हेतु आयु |
1 |
Pre Primary 3+ (PP.3+) |
3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम |
2 |
First |
6 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम |
आरटीई प्रवेश के लिये महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है
अगर यह दस्तावेज नहीं है तो जल्दी से बनवा लें और आवेदन करें जिससे आपका बच्चा भी
कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक राजस्थान के
प्राइवेट स्कूलों में फ्री में अध्ययन कर सकें
1.
पासपोर्ट साइज
फोटो
2.
बच्चे और
माता-पिता का आधार कार्ड
3.
राशन कार्ड
4.
आयु प्रमाण पत्र
5.
निवास प्रमाण
पत्र
6.
जाति प्रमाण पत्र
7.
बीपीएल कार्ड
(केंद्र /राज्य सूची)
8.
आय प्रमाण पत्र
9. बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
आरटीई के तहत किसे मिलेगा लाभ?
आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास निम्न
पात्रता होना अनिवार्य है इसके अलावा एससी, एसटी, अनाथ बालक, कैंसर
पीड़ित बच्चे, निशक्त बालक, बीपीएल, एचआईवी
तथा कैंसर
पीड़ित बच्चे या ऐसे
अभिभावक के बच्चे युद्ध विधवा के बच्चे आवेदन कर सकते हैं
- आवेदक
राजस्थान का निवासी
होना चाहिए
- जिन
उम्मीदवारों के माता-पिता
की वार्षिक आय
2.5 लाख
रुपए से कम
है
- पिछड़े
वर्ग या अति
पिछड़ा वर्ग श्रेणी
के छात्र जिनके
माता-पिता की
वार्षिक आय 1
लाख रुपए से
कम है
- छात्रों
के परिवार को
बीपीएल राशन कार्ड
के रूप में
पंजीकृत होना चाहिए
- उम्मीदवार
को आरटीई से
मान्यता प्राप्त स्कूल
में अध्ययनरत होना
चाहिए
- स्कूल
पाठ्यक्रम का अध्ययन
करते समय आरटीई
प्रवेश के तहत
पंजीकृत छात्रों को
बहुत सारे लाभ
मिलते हैं
- सरकार
समाज के कमजोर
वर्ग को आरटीई
प्रवेश के लिए
25% आरक्षण
प्रदान करती है
- इससे
पिछड़े समुदाय की
शिक्षा स्थिति में
सुधार होगा
- आरटीई
25 के
तहत छात्रों को
कक्षा 8वीं
तक पुरस्कृत किया
जाता है यानी
कक्षा 8वीं
तक मुफ्त शिक्षा
के लिए आरक्षण
छात्रों को प्रदान
किया जाता है
- 14 वर्ष से कम उम्र के छात्र आरटीई राजस्थान प्रवेश का लाभ ले सकते हैं
राजस्थान आरटीई एडमिशन कहां और कैसे करें आवेदन?
- राजस्थान आरटीई प्राइवेट स्कूल
एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको rajpsp.nic.in की वेबसाइट पर जाना है
- ऑफिशियल वेबसाइट खोलने के बाद आपको RTE Online Form Link (छात्र ऑनलाइन आवेदन) ऑप्शन पर क्लिक
करना है
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरनी है और
अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज में पासपोर्ट साइज फोटो सिगनेचर अपलोड करने हैं
- आवेदन फॉर्म में अभिभावक कम से कम 5 विद्यालयों का चयन अवश्य करें आवेदन
अंतिम तिथि से सफलतापूर्वक अवश्य भरें
- इस प्रकार सभी अभिभावक अपने बच्चे के लिए आरटीई राजस्थान स्कूल निशुल्क
शिक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Apply Online Link |
|
RTE Admission Notification PDF |
|
Rajasthan
RTE Admission School List 2025 |
|
RTE School Lottery Result 2025
Release Date |
Soon. |
RTE 2025 की लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े |
|
Join WhatsApp
Group |
|
RTE Official Website |
|
Apply Online Link |
|
Parishkargk.blogspot.com हेलो दोस्तों Parishkargk.blogspot.com वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों, योजनाओं, और शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती है, अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे Telegram व Whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करें, धन्यवाद. |
अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें
Subscribe Our Newsletter