Mode Gelap

PTET 2025 के आवेदन शुरू, परीक्षा तिथि भी जारी यहां देखें

प्री टीचर एजुकेशन 2025 (पी.टी.ई.टी) - 2025

PTET 2025 के आवेदन शुरू, परीक्षा तिथि भी जारी यहां देखें

2 वर्षीय बी.एड एवं 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड/बी.एससी.बी.एड प्रवेश परीक्षा

राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालय में संचालित दो वर्षीय बीएड एम 4 वर्षीय बीए

बीएड बीएससी बेड पाठ्यक्रमों में सत्र 2025 26 में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एवं राज्य सरकार के नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों से वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं इस संबंध में अभ्यर्थी से अपेक्षा है कि आवेदक से पूर्व उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देश का अध्ययन कर लेवे। 

आवेदन प्रारंभ - 5 मार्च 2025 

आवेदन की अंतिम तिथि - 7 अप्रैल 2025 

परीक्षा तिथि - 15 जून 2025

आवेदन शुल्क 

पीटीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है। 

PTET 2025 के आवेदन शुरू, परीक्षा तिथि भी जारी यहां देखें

शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या व स्नातकोत्तर परीक्षा में पास होना चाहिए सामान्य और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 50% अंक चाहिए। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और विधवा तलाकशुदा महिलाओं के लिए न्यूनतम 45% अंक चाहिए।


बी.ए.बी.एड/बी.एससी.बी.एड के लिए शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए सामान्य और आर्थिक पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों हेतु न्यूनतम 50% अंक चाहिए जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष पिछड़े वर्ग दिव्यांग और विधवा तलाकशुदा महिलाओं के लिए न्यूनतम 45% अंक चाहिए। 

 

लिखित परीक्षा में 

• पीटीईटी की परीक्षा पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सेट किया जाएगा। 

• परीक्षा में मानसिक योग्यता, टीचिंग एटीट्यूड, सामान्य ज्ञान और भाषा प्रवीणता (हिंदी या अंग्रेजी) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

• परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 600 नंबर के होंगे। 

• प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा लेकिन टीचिंग एटीट्यूड एंड एटीट्यूड क्षेत्र परसों अंक भर 3,2,1,0 होगा।


PTET 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

• दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कशीट 

• स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की मार्कशीट 

• जाति प्रमाण पत्र/ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र 

• आधार कार्ड/मूल निवास प्रमाण पत्र/ABC ID

• मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी/पासपोर्ट साइज फोटो/सिग्नेचर


आवेदन कैसे करें? 

• आप सभी सबसे पहले PTET की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है। 

• इसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन को ओपन करके उसको ध्यान पूर्वक पढ़ना है। 

• कब आपको apply now ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है और फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। 

• इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है। 

• अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। 

• अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। 

 Apply Link

  Click Here

 Notification PDF

  Download

 Official website

  Click Here

वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले 

 Click Here

 Join WhatsApp

  Join Now

 Join Blog

  Join Now


Subscribe Our Newsletter

avatar
"By speaking behind my back, it means that you respect my existence enough not to act in front of my face."

Related Posts